दिल्ली ,मथुरा ,महाराष्ट्र और पंजाब पर पानी ना मिलने का संकट या ऐसा कहे कि पानी की विकट समस्या है । पंजाब में भूजल का पानी इतना प्रदूषित हो चुका है कि वहाँ के
लोगो को कैंसर जैसे जानलेवा रोग की चुनौती का सामना करना पड़ रहा हैं । हर दिन वहाँ पर कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। दुनिया का कोई वैज्ञानिक एक बूँद पानी बनाने में सक्षम नहीं है । ” बिन पानी सब सून ” रहीमदास ने हमारे सामने पानी की महत्ता से जुड़ा यह पद कितना पहले दे दिया था । और हम आज भी जल संरक्षण पर चुप्पी काढे बैठे हैं ।
दूसरी तरफ हर राज्य का छोटा बड़ा नेता पानी पर बाकायदा राजनीति कर रहा हैं ।गाँधी और बिनोवा की माने तो पानी साझा संपत्ति हैं ।