समस्या और समाधान का मिलाप इस कायनात में असंख्य बार हो चुका हैं । इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इन दोनों के पास – पास आने में काफी वक़्त लग जाता हैं । लेकिन शायद हमें ऐसा लगता हैं कि इन दोनों मे इतना फासला है । जितना धरती और आसमान के बीच होता हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं । जब जीवन में समस्या का आगमन होता हैं । ठीक उसी वक्त उसके लिए समाधान अपने आप समस्या के पास मंडराने लगता हैं ।