दुनिया में समय – समय पर जो भी लीक से हटकर काम करने वाले आयें , उन्होनें ने यह साबित करना चाहा कि आखिरकार हमें कैसे अपने वजूद को बनायें रखना हैं । उन्होनें अपनी कही बातों को दुनिया के सामने रखा , और उसे समझाने की पूरी कोशिश की । आप सभी जानते हैं कि दुनिया में दो चिजें होती हैं । पहला होता हैं system (निकाय ) और दूसरी surrounding .
अब जिस बिषय को हम पढ़ते हैं , वह हमारे लिए उस समय के लिए system हुआ । या यूं कहे कि जिस पर भी हम कुछ सोच रहें है , कर रहें हैं , देख रहें हैं , हँस रहे है , यानि हमारे लिए दुनिया की हरेक गतिविधि , जिसमें हमारा कोई विजन हो , उसे हम system कहते हैं । और system के अलावा जो भी इस संसार में हैं , वह हमारे लिए surrounding हुई । तो हमें सबसे ज्यादा concentrate कहा करना है । अपने system पर । दुनिया की कोई ताक़त इस काबिल नहीं है कि आपको आपके निर्धारित मुकाम तक जाने से रोक दें ।
– अभिजीत पाठक
Abhijit Pathak