जीवन में अगर आप कुछ अच्छा करके दिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी भी बिषय पर कैसे एकाग्रचित्त (concentrate ) होना हैं , यह पता होना चाहिए । जब भी हम किसी चिज को समझने के लिए थोड़ी सी कोशिश करते हैं । हमारा दिमाग उस वक़्त मन में आये दुनियाभर की सारी बातों की तरफ बिखर जाती हैं । और हम केवल उस आवश्यक बात पर पूरी तरह से गंभीरता नहीं दिखा पाते और आसानी से उसे भूल जाते हैं । हमारा मकसद कभी यह जानने का होता ही नहीं कि हम अपना कितना सारा समय तो फिजूल में गवा देते हैं । जिसमें ना तो हम उस वाकया को ही पूरी तरह से समझ पाते हैं और ना ही हम सामने जो बात चल रही हैं , उसी पर एकाग्रता दिखा पाते हैं ।
Abhijit Pathak