मै देशभक्त हूं ,
इस बात को साबित करना पड़ रहा हैं । बाकायदा लोग सामने आकर इस बात को रख रहे है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता हैं कि किसी भी व्यक्ति विशेष को इस बात को सिद्ध करना चाहिए , क्योंकि अगर आप भारत की धरा पर रहकर जीवनयापन कर रहे हैं । और इस देश से प्रेम ना करें । और देशभक्ति प्रमाण की मोहताज क्यों बनती चली जा रही हैं ? समाज के झंडावरदार लोग आते हैं और बड़ा ही खूबसूरत ढंग से बताते हैं कि मै देशभक्त हूं । आपको होना ही चाहिए और मै कहता हूं होना ही पड़ेगा । क्योंकि जो देशभक्त नहीं है वह क्या हो सकता है यह किसी को बताने की जरुरत नहीं हैं ।
आप अप्रत्यक्ष रुप से कह सकते और साबित भी कर सकते हैं । जैसे एक जाबाज सिपाही जो तिरंगे में लिपटा है , उसे देख दुनिया उसकी देशभक्ति से वाकिफ हो ही जाती हैं , अफसोस उसे देशभक्ति साबित करने का मौक़ा ही नहीं मिलता , जबकि वह , हम आपसे ज्यादा देशभक्त हैं ।
Abhijit Pathak