90 साल तक हाफ पैंट पहनने वाले अगर अचानक से फुल पैंट पहनने का फैसला लेते हैं तो अचानक दिमाग में सवाल उठता हैं , आखिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं । पहले तो शायद ऐसा लगा कि हो सकता हैं ये लोग अबकी बारी के ठंडी से परेशान होकर शिकायत किये होंगे । लेकिन फिर समझ में आया कि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता क्योंकि 90 साल से तो ये हाफ पैंट में ही दहाड़ रहे हैं ।
देखिए ! क्या फायदा मिलता हैं उनको फुल पैंट का । हाँ अगर ठंडी के आते ही यह फैसला लिया गया होता तो जरुर कुछ अलग फायदा मिला होता । या तो ऐसा भी कर सकते हैं कि गर्मी भर हाफ पैंट ही रहने देते और ठंडी में फुल पैंट बेहतर होता । इससे 90 साल की परंपरा भी बनी रहती और वजह भी समझ में आता ।
भैया मुझे तो बिल्कुल ही हाफ को फुल बनाना समझ नहीं आया ।
Abhijit Pathak