कोलकाता हादसा -भगवान की मर्जी नहीं , लापरवाही हैं ।

कोलकाता के सबसे बड़े होल सेल मार्केट बड़ा बाजार में विवेकानन्द रोड पर पिछले सात सालों से बन रहा फ्लाईओवर अचानक ध्वस्त हो जाता हैं । इसका 60 मीटर भाग जहाँ गिरता हैं , उसके नीचे 24 लोगो को NDRF (National Disaster Response Force ) मृत अवस्था मे निकालती हैं ।40 लोगों को घायल अवस्था में निकालती हैं । और फ्लाईओवर को बनाने वाली कम्पनी बड़ी आसानी से कह देती  हैं कि इसके पीछे भगवान की मर्जी हैं । जिम्मेदार कौन है , बड़ा सवाल यही हैं कि  किसकी लापरवाही हैं इस हादसे में , कोई अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं । ना टेंडर देने वाली सरकार , ना वर्तमान सरकार और ना ही जिम्मेदार कंपनी ।

दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने कहा कि इसके पीछे जिसका भी हाथ हैं उसे बक्शा नहीं जायेगा । उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे वामपंथी सरकार की पूरी लापरवाही हैं क्योंकि यह टेंडर 2009 में पास हुआ था ।  प्रधानमंत्री मोदी ने भी ममता बनर्जी को मदद का आश्वासन दिया हैं । पश्चिम बंगाल के पुलिस की पांच सदस्यीय टीम IVRCL Infrastructure co. के अधिकारियों से पूछताछ कर रही हैं । कोलकाता पुलिस कमिश्नर का कहना हैं कि अब मलवे में कोई  दबा हुआ नहीं हैं , और  हम अॉपरेशन जारी रखेंगे ।

Published by Abhijit Pathak

I am Abhijit Pathak, My hometown is Azamgarh(U.P.). In 2010 ,I join a N.G.O (ASTITVA).

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: