क्या चल रहा है देश में ।श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में निहत्थे छात्रों के ऊपर देश की पुलिस लाठीचार्ज शुरु करती हैं । जिनके हाथों में तिरंगा था , उन्हें पीटा गया । किसी संवेदनशील व्यक्ति के लिए यह एक बड़ी घटना हैं । जहाँ पर देशविरोधी नारे लगाये जा रहे थे ,वहाँ देश की पुलिस को एंट्री करने में दो दिन लग जाते हैं ।और जिनके हाथों में तिरंगा था ,जिनके लबों पर भारत जिंदाबाद के नारे थे । उनको पीटने में कोई वक्त नहीं लगा हैं ।
पूरी घटना यह थी कि NIT में पढ़ रहे कश्मीर के स्थानीय छात्रों ने क्रिकेट में भारत की हार के बाद जश्न मनाया । गैरकश्मीरी छात्रों ने इसका विरोध किया और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । NIT प्रशासन ने पुलिस को अंदर घुसने का मौक़ा दिया , और इसके बाद पुलिस ने देशभक्ति की तरफदारी करने वाले छात्रों को बेरहमी से पीटा ।
जवाबदेही किसकी हैं ?,NIT प्रशासन की या जम्मू कश्मीर के सरकार की , या केन्द्र सरकार की । मेरे हिसाब से तीनों की है ! अफसोस इतनी घटिया राजनीति चल रही हैं इस देश में ,सभी बस बातों से निकलना चाहते हैं ।
Abhijit Pathak