अंबेड़कर की 125वीं जयंती पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी आरएसएस के प्रचार-प्रसार में लगी है, आरएसएस की कदम चाल से चलने वाली सरकार गरीबों के लिए क्या कर रही हैं। असम में एक रैली में उन्होंने गरीबों से 2 रूपयें किग्रा चावल देने का वादा किया । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबी को मिटाने का काम करती रही है। हमने हमेशा मनुवाद का विरोध किया। कांग्रेस का कोई स्टूडेंट विंग नही था, जैसे बीजेपी ने एबीवीपी को अपना स्टूडेंट विंग बना रखा हैं। रोहित वेमुला ,अंबेड़कर जैसा ही था। जैसे अंबेड़कर ने क्लास से बाहर बैठने का विरोध किया था ठीक उसी प्रकार रोहित वेमुला ने भी आवाज उठाया था।