1. सलमान की 2010 में आयी आल टाइम ब्लाकबास्टर फिल्म दबंग में पहली बार अपनी मूंछों का जलबा बिखेरा । उनकी मूंछे दर्शकों को पसंद आयी और इस फिल्म से सलमान को काफी फायदा हुआ ।
2. दबंग में एक बार छा जाने के बाद सलमान खान ने अपनी मूंछ की कलाकारी को भांप लिया और इसके बाद तो सलमान का फिल्म में मूंछो के साथ आना दर्शकों को रोमांचित कर देता हैं।
3. दबंग 2 , 2012 की उनकी ब्लाकबास्टर साबित हुई इसमें भी इनकी मूंछे रंग लायी , और इस फिल्म में सलमान ने अपनी मूंछो पर जम कर दबंगई दिखायी । दबंगई का क्या असर हुआ यह सभी जानते हैं।
4. सलमान की मूंछ ने एक बार फिर बाक्सआफिस पर धमाल मचाया । यह धमाल था 2014 की उनकी अगली ब्लाकबास्टर फिल्म किक का ।इस फिल्म में भले ही शुरु में सलमान मूंछों में नही दिखे लेकिन बाद में मूंछो में आकर सलमान मे दर्शकों का मन रख लिया ।,
5. सलमान सुल्तान में उनकी मूंछों की रोबदारी फिल्म के पोस्टर और टीजर में ही झलक रही हैं। यह तो तय ही है कि जैसे इससे पहले सलमान को उनकी मूंछो का फायदा मिला था अबकी बार भी उनकी मूंछे उनको निराश नहीं करेंगी
। अब देखते हैं सलमान सुल्तान में इनकी मूंछे क्या रंग दिखाती हैं ।