उड़ता पंजाब’ में एक नये अवतार में आ रही है आलिया

उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट ने एक बिहारी लड़की का किरदार निभाया हैं । उनका तेवर टीजर की एक लाइन से ही साफ झलक रहा हैं । आलिया भट्ट को कुमारी पिंकी के रुप में देखने के लिए आपको 17 जून तक इंतजार करना होगा । उन्होने सोशल मीडिया पर खुद इसका टीजर शेयर किया , जिससे साफ जाहिर होता है कि वह इस किरदार के रीप में खासा उत्साहित हैं ।

उनके फैन्स इस इंतजार मे है कि कब तक इस फिल्म का ट्रेलर आता है ।   फिल्म के टीजर से यह साफ जाहिर हो रहा है कि आलिया एक बिहारी लड़की को अपने भीतर  उतार चुकी हैं ।  अभिषेक चौबे के निर्देशन मे बनी यह फिल्म पंजाब में चल रहे ड्रग्स के ब्लैकमेलिंग  पर फिल्मायी गयी हैं । इस फिल्म में आलिया के साथ शाहिद और करीना कपूर भी हैं। अब दर्शको को इंतजार हैं तो बस फिल्म के ट्रेलर का ।

 

Published by Abhijit Pathak

I am Abhijit Pathak, My hometown is Azamgarh(U.P.). In 2010 ,I join a N.G.O (ASTITVA).

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: