एक हाथी के साथ 11 शेरो का झुंड जब एक साथ आक्रमण कर दे तो क्या होता है.जब एक बड़ी हाथी से लड़ते लड़ते शेर उसकी पीठ पर चढ़ जाये । हम आपको कुछ ऐसा दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे । ये देखिए एक हाथी के पीछे तकरीबन एक दर्जन शेरों का काफिला उसकी जान लेने को आगे बढ़ रहे हैं। अब हाथी अपना जान बचाने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन देय़खने से ऐसा नही लगता की वो अपनी जान बचा पायेगा । एक साथ इतने सारे आफतो से निबटना शायद आसान नही दिखाई दे रहा।
हाथी अपना जान बचाने के लिए पानी की तरफ भाग रहा है, शेर इन्हें पानी में जाते हुए भी दौड़ा रहे है। अब जाकर ऐसा लगा कि शेर इनकी जान बख्श देंगे । लेकिन ये क्या अभी भी तीन शेर इसके जान की आफत बने हुए है।
कहते है ना कि आप जब तक भागते रहेंगे दौड़ाने वाले आपके पीछे पड़े रहेंगे। अरे ये क्या कहानी में रोमांचक परिवर्तन हाथी का पलड़ा भारी दिखाई देता हुआ । हाथी ने जब थोड़ा साहस दिखाया तो सारे शेर उससे दूर भाग जाते है।
अब हाथी अपना जान बचाने के लिए रफ्तार लगाते हुए भागती है , ऐसा लग रहा है कि हाथी अपनी जान बचाने के मकसद मे कामयाब हो जायेगी । लेकिन ये क्या हुआ कुछ ने इसे फिर से दबोच लिया। हाथी किसी तरह बच निकलने मे कामयाब हो जाती है।
इससे यही साबित होता है कि लगातार प्रयास करने वालो को हराना आसान नही होता है।