अपनी नई फिल्म पिंक मे कुछ इस तरह नजर आयेंगे मेगास्टार अमिताभ बच्चन , सफेद दाढ़ी की अदाकारी में इनके इस लुक को देखने के बाद आगे दूर जूर तक कोई नजर नही आ रहा है। इनके चाहने वाले तो हमेशा इनकी अदाकारी के कायल होते है, लेकिन विश्वास मानिए यह लुक देखकर आप को बेसब्र होना पड़ेगा पिंक के टीजर ,ट्रेलर और मूवी के लिए । आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन इकलौते ऐसे सितारे है जो हर नई फिल्म में अपने गेट अप पर इतना ध्यान देते है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स के बीच अमिताभ के इमेज और लुक की बराबरी किसी के साथ नही की जा सकती है। आज बिग बी बॉलीवुड के ऐसे वर्सटाइल एक्टर हैं जो मुश्किल से मुश्किल रोल में भी फिट बैठते हैं। अमिताभ हर तरह के एक्टर को जी चुके है।
शूजित सरकार की इस फिल्म मे बहुत जल्द अमिताभ इसी लुक मे आ रहे है। इस फिल्म के लिए भी बिग बी का गेटअप काफी अलग हटकर है। हाल ही में बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपना लुक भी दिखाया और लिखा, ‘पिंक के एक मुश्किल शूट से आपस आया हूं. मल्टीप्ल कैमरों के साथ शूटिंग काफी दिलचस्प है ।
फिल्म का टाइटल आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यही इसे दिलचस्प भी बनाता है. फिल्म में बिग बी के साथ तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरिआंग भी हैं. सुनने में आ रहा है कि फिल्म इसी साल 16 सितम्बर को रिलीज हो सकती है ।