केन्द्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने प्रवर्तन दिवस पर कहा कि काफी समय से मै देख रहा हूं कि जांच करने में असामान्य देरी हो रही है। हमें इस मामले में कुछ करना होगा। ऐसे बहुत सारे मामले है जिनकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। मामलों की जांच को पूरा करने मे गंभीरता दिखाने की जरुरत है। मामलो की जांच कही ना कही तो खत्म करनी होंगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अधिया ने कहा कि कुछ मामले तो ऐसे है जिन्हें पूरा करने में सात से आठ साल हो गये लेकिन आज भी उसकी जांच पूरी नहीं हुई। जहां तक संभव हो हमें जांच जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए।