फिल्म निर्देशक नीरज घेवन और गीतकार वरुण ग्रोवर अपने राष्ट्रीय पुरस्कार राशि महाराष्ट्र में सूखे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देंगे।
फिल्म मसान के लिए नीरज घेवन को इंदिरा गांधी बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर और वरुण ग्रोवर को फिल्म दम लगा के हइशा के गाने मोह मोह के धागे के लिए बेस्ट गीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. दोनों अपनी सवा-सवा लाख की पुरस्कार राशि से 50-50 हजार रुपए देंगे. यानि की कुल 1 लाख रुपए देंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली में कल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए गए थे.
One thought on “महाराष्ट्र सूखे से प्रभावित लोगों का साथ देंगे फिल्म निर्देशक गीतकार नीरज घेवन और वरूण ग्रोवर”