बिहार के मोकामा में 200 नीलगायों के मारे जाने पर महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने प्रकाश जावडेकर को आड़े हाथो लिया.
उनके मुताबिक मुझे जानवरों की हत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है. मेनका की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि आखिर क्यों मोकामा में इतने सारे पशुओं को मारा जा रहा हैं. मेनका गांधी ने दावा किया है कि केन्द्र सरकार ने बिहार में नीलगाय, पश्चिम बंगाल में हाथी, हिमाचल प्रदेश में बंदर, गोवा में मोर और चंद्रपुर में जंगली सुअरों को मारने का इजाजत दे दी है, जबकि इन सभी राज्यों का वन्यजीव विभाग ऐसा करने का बिल्कुल भी आदेश किसी को नहीं देता. इसपर प्रकाश जावडेकर ले अपना बचाव करते हुए कहा है कि हमें जानवरों से कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन फसलो की सुरक्षा भी तो जरूरी ही है.