अपनी आगामी फिल्म उड़ता पंजाब के लिए सेंसरबोर्ड के प्रमाणपत्र पर शुरू हुए विवाद को लेकर अनुराग कश्यप काफी परेशान दिख रहे है. उन्होंने कहा कि अब से पहले के सारे मामले चाहे वो सेंशरबोर्ड का रहा हो या फिर सरकार के साथ का, उन्हें कभी नहीं लगा कि उन्हें खामोश किया जा रहा था. लेकिन उड़ता पंजाब में स्थिति कुछ और है.मुझे कभी नही लगा कि मुझे चुप कराया जा रहा है अथवा मर्जी के बगैर कुछ करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है
. प्रचलित और मान्य व्यवस्था में ये पूरी लड़ाई साफ सुथरी हुआ करती थी. लेकिन इस मामले में पता नहीं क्या चल रहा है.कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,