मुजफ्फरनगर और दादरी के बाद अब कैराना में अपना सियासी दांव खेल रहे है संगीत सोम. जिसके बाद निश्चित तौर पर ये कहा जा सकता है कि संगीत सोम अपनी आदतो से बाज नही आने वाले.
कैराना का सच अभी तक पूरी तरह से सबके सामने नहीं है. हुकुम सिंह का अपनी बात से मुकर जाना इसमें असमंजस पैदा कर रहा है. बीजेपी के आठ सदस्यीय टीम वापस आ जाती है और कहती पलायन दोनों तरफ से हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पलायन साम्प्रदायिक नही है तो फिर संगीत सोम की निर्भय यात्रा किसलिये. क्या ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि ये केवल सियासी दाव-पेंच है.
मजहबी दंगो से वोटबैंकिंग करते है संगीत सोम
आप को बता दे कि संगीत सोम का ये पेशा बन चुका है और जब भी हिन्दू-मुस्लिम दंगे होते है. किसी ना किसी रूप से ये उसे तूल देते नजर आये है. फिलहाल बात कर लेते है आज की तो कैराना मामले को एक ऐसा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे है ताकि फिर से मुजफ्फरनगर बना सके और देश के एक बड़े तबके को अपनी तरफ खींच सके जिससे उनकी वोटबैंकिंग की राजनीति सफल हो.
पहचान लिजिए इन्हें ये ऐसे काम कई दफा कर चुके है.
ये वही संगीत सिंह सोम है जो 2013 के मुजफ्फरनगर के मजहबी दंगे में अभियुक्त थे और जेल भी जा चुके है. संगीत सोम उस समय भी चर्चा का मुख्य केन्द्र बने थे जब जब खूनी दंगे के दो महिने बाद बीजेपी की एक रैली में इन्हें सम्मानित किया गया. दरअसल इनकी गिरफ्तारी की वजह कवाल हत्याकांड का फर्जी विडियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप था.
Greetings from Carolina! I’m bored to death at work so I decided to browse your website on my iphone during
lunch break. I love the info you provide here and can’t wait to take a look when I get home.
I’m surprised at how quick your blog loaded on my phone ..
I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow,
great blog! http://www.yahoo.net
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike
Consulte nuestros costes para este servicio. http://all4webs.com/katherine9gallagher8/buenavista.htm?63772=4513
LikeLike
Andança Mega Hair a Sobrancelhas é único conselheiro arrais adestrado por
vídeo-aulas e também E-books com finalidade de as mulheres que
queiram se individualizar na aptidão compaixão desenho industrial com sobrancelhas. http://www.tfuni.com/curso-megahair-de-sobrancelhas/
LikeLike