आजकल लोगों में फेसबुक लाइव, पेरिस्कोप(ट्विटर पर लाइव वीडियों ड़ालने का एप) द्वारा
वीडियों अपलोड करने का क्रेज हैं.
क्या है फेसबुक लाइव-
फेसबुक मुख्य रूप से फेसबुक पेज पर ‘गो लाइव’ अपने फॉलोवर्स से आसानी से जुड़ने का
एक खास तरीका है जिसमें आपके फॉलोवर्स और फेसबुक फ्रेंड आपकी बातों का जवाब
फेसबुक लाइव के जरिए ही दे रहे है. जिसके बाद आपके फेसबुक फ्रेंड और फॉलोवर्स आप से
बड़ी ही आसानी से जुड़ जाते हैं और आपके कन्वर्जेशन में इंगेज हो जाते हैं.
क्या लाइव हर फेसबुक यूजर के लिए उपलब्ध है?
फेसबुक लाइव सभी पेजों पर उपलब्ध है. iOS, एन्ड्रॉयड के साथ ही साथ फेसबुक पर
चर्चित व्यक्ति, अभिनेता, एथलीट और जर्नलिस्ट के प्रोफाइल के लिए भी फेसबुक लाइव
उपलब्ध हैं.
फेसबुक लाइव ब्राडकास्टिंग टाइम लिमिट फिलहाल 90 मिनट तय की गई है. फेसबुक, गो
लाइव का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन 4G रखने की सलाह देता
है. फेसबुक का गो लाइव फीचर आपकी पहुंच को ज्यादातर लोगों तक पहुंचाता है.
लेकिन आप सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर ही लाइव वीडियो का लुत्फ नहीं उठा
सकते है बल्कि यूट्यूब पर भी लाइव हो सकते हैं.
फेसबुक लाइव का इस्तेमाल दुनियाभर के लोगों के द्वारा किया जा रहा हैं. अपने दोस्तों के
साथ अनोखें ढ़ंग से आप फेसबुक लाइव के सहारे उसका अनुभव ले सकते है.
कंटेंट इज किंग सार्थक
ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह लाइव ब्रॉडकास्ट कर करोड़ों लोगों तक पहुंचा जा सकता है.
इस डिजिटल एरा में कोई काम नामुमकिन नहीं रहा. अब वो दिन आपके बहुत करीब हैं जब
आप अपनी बातें किसी के सामने आसानी से रख सकते है. देश, भाषा और रूचि के लोगों
तक अपना कंटेंट पहुंचानें के लिए अब आपको किसी दायरे में नहीं रहना होगा. आपका कंटेंट
उन लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है जिसमें उसकी दिलचस्पी हो. बिलगेट्स की
कहीं उन बातों पर आज गौर करने की जरूरत है कि कंटेंट इज किंग.
किजिए पेरिस्कोप का इस्तेमाल और हो जाइए ट्विटर पर भी लाइव
जी हां ट्विटर पर अब पेरिस्कोप का इस्तेमाल करके अपने वीडियो या फिर अपने कंटेंट को
करोड़ो लोगों तक पहुंचाया जा सकता हैं. ट्विटर पर तकरीबन 35 करोड़ लोग हैं. किसी भी
महोत्सव अपने जन्मदिन और शादी वगैरह को हमेशा के लिए एक खास तरीके से संजोने के
लिए आप पेरिस्कोप के जरिए ट्विटर पर भी लाइव हो सकते हैं.
फेसबुक लाइव की तरह ट्विटर पर भी ब्रॉडकास्ट किजिए अपना वीडियो
जिस प्रकार फेसबुक लाइव के जरिए आप अपना वीडियो दुनिया तक पहुंचा पा रहे हैं. ठीक
इसी प्रकार ट्विटर पर भी पेरिस्कोप का इस्तेमाल कर वीडियो और अपने कंटेंट को लाइव
कर अब दुनिया तक पहुंचाया जा सकता हैं.
यूट्यूब पर मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंक का इस्तेमाल कर हुआ जा सकता है लाइव
ऐसा नहीं है कि बस फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर ही आप लाइव वीडियो के
जरिए लोगों से जुड़ सकते है. यूट्यूब पर भी मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल कर आप
अपना कंटेंट बेहतरीन ढ़ंग से लोगों के सामने रख सकते हैं. चूंकि यूट्यूब वीडियो अपलोडिंग
साइट है तो ज्यादातर लोग कोई कंटेंट ढूंढने के लिए यूट्यूब पर आते हैं. ऐसा भी कहा जा
सकता हैं कि फेसबुक और ट्विटर के माइने यूट्यूब थोड़ा ज्यादा प्रोफेशनल ढ़ंग से अपना
वीडियो लाइव कर सकते है.