हार्ट आॅफ एशिया में पाकिस्तान भी हिस्सा ले रहा हैं. सरताज अजीज ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत के होने के बाद भी पाकिस्तान उसमें हिस्सा लेगा. इसमें एक मंत्री स्तरीय बैठक होती है, जिसे इस्तानबुल प्रक्रिया कहा जाता है. ये बैठक 4 दिसम्बर को अमृतसर में होने वाली है. इस प्रक्रिया की बीते साल की मेज़बानी पाकिस्तान ने किया था. उस समय सुषमा स्वराज ने भारत की ओर से इस बैठक में हिस्सा लिया था.
सवाल ये है कि क्या इस बार पाकिस्तान के ऐसे रवैये और आये दिन सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भी भारत औपचारिक बातचीत करेगा. सवाल का जवाब नहीं ही होना चाहिए क्योंकि भारत ने इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन का बहिष्कार भी किया है.
पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने भले ही सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया हो, मगर वह ऐसा नहीं करेगा.