आशिलेशन और वाइब्रेशन में बड़ा फर्क है. हिंदी में आशिलेशन को दोलन और वाइब्रेशन को कंपन कहते है. घड़ी का लोलक दोलन करता है और अगर आपका सेलफोन वाइब्रेट मोड पर है तो वो कंपन करता है.
व्यावहारिक जीवन में इसकी समानता कुछ इस तरह की जा सकती है. आकाश में बिजली का चमकना कम समय के लिए प्रकाश देता है वहीं एक दीपक या सूरज प्रकाश और उष्मा की निरंतरता बनाए रखने का काम करते हैं.
अवसरवाद की फेहरिस्त वाली दोस्ती बस उस समय तक बनी रहती है जब तक आपको साथ रहने के लिए विवश होना पड़ा हो, दूर जाने के साथ ही इसका जुड़ाव कम होने लगता है.
साफ-सुथरी दोस्ती हर लम्हें में आपके इर्द-गिर्द उपस्थित रहती है.
आजकल नरमदिल होना दोलन की ताजदारी करने जैसा है. बहुत कुछ सहना सबके बस की बात नहीं होती है.
आंसू और गम दोलन के मुखबिर है. वहीं प्रेम की सत्ता पर दुसाहसिक रोब अवसानकाल वाली टीवी पत्रकारिता.
#ओजसमंत्र