हमें भारत की समझ विकसित करने के लिए भारत की विविधता रूपी मणियों की माला को एक धागे में पिरोने की जरुरत है.
मेरा मानना हैं कि पूरा भारत घूमने के बाद कोई व्यक्ति केवल एक धर्म, एक भाषा और एक विशेष जाति का नहीं रह सकता. उत्तर के हिमालय से लेकर दक्षिण में श्रीलंका और भारत की जलसंधि यानी पाक स्ट्रेट तक घूमते-घूमते कुछ भाषाओं के एकाध शब्द आपका मन मोह लेंगे.
कुछ धार्मिक जानकारी आपके मन को आकर्षित करने लगेगी. आपको कुछ बेगाने अपनों से लगने लगेंगे. कुछ अपने विस्मृत करने लगेंगे.
मै कल से भारत के हर राज्य से जुड़ी कुछ अनोखी जानकारियां आपके साथ साझा करूंगा. उम्मीद है आपको पसंद आएगी. धन्यवाद 🙂