3 साल हो या फिर 10 साल हो जाए, परिवर्तन का चोला ओढ़कर कोई राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीतियों को जमीन पर नहीं ला सकती. आइए समझ लेते हैं पीएम मोदी का काम, ऊर्जा सशक्तिकरण के तौर पर…,,
दुनिया में तकरीबन 7 अरब लोग रहते हैं. भारत की आबादी बहुत जल्द ही 1.5 अरब हो जाएगी. कहने का मतलब यह है कि जिस देश में दुनिया का एक छठवां हिस्सा रह रहा है. वो डिजिटल होने से पहले ऊर्जा सम्पन्न बनें. इसलिए क्योंकि भारत दुनिया का महज 2 फीसदी ऊर्जा उत्पादन करता है जोकि बेहद चिंताजनक बिषय है. मेट्रो सिटी कन्सेप्ट पर काम करने के लिए पीएम मोदी तब तक पूरी तरह से तैयार नहीं कहे जा सकते, जब तक ऊर्जा उत्पादन बढ़ाया नहीं जाता.
#ओजस #EnergyConsumtion