आज जब लोकसभा में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों किसानों पर हुई गोलीबारी का मुद्दा राजू शेट्टी ने उठाया तो बीजेपी के लोग हल्ला मचाने लगें। उन्होंने कहा कि ‘क्या किसान आतंकवादी हैं जिनपर गोलियां चलाई गई।
शून्यकाल के दौरान ये सवाल राजू शेट्टी ने की। राजू शेट्टी महाराष्ट्र में किसान आंदोलन के बड़े चेहरे हैं। पिछले 25 सालों से किसानों से जुड़े हैं लेकिन मंदसौर में किसानों पर जो बर्बरता की गई, वैसा उन्होंने कभी नहीं देखा। शेट्टी ने आगे कहा, ‘मुझे किसानों के बारे में बोलने का अधिकार है।’ किसानों पर अत्याचार हो रहा है और मुझे बोलने से रोका जा रहा है। जब अध्यक्ष ने उनसे अपनी बात समाप्त करने को कहा तो शेट्टी बोले कि यदि उन्हें इस विषय पर अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी जा रही है तो वो इसकी निंदा करते हैं।
उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। कुछ देर बाद शेट्टी सदन से बाहर चले गए।