मेरी महत्वाकांक्षा है कि मै इतना तथ्यपूर्ण और रोचक लिखूं कि लोग मेरी काॅपी का प्रिंट निकलवाकर अपने पास रखने लगें. अभी इस मकसद को पाने के लिए मैने कोई विशेष काम नहीं किया है, मगर सोचना प्रेरकता का नाविक होता है और अच्छा नाविक उस पार जरूर पहुंचा देता है. जिस नांव से मै सफर कर रहा हूं वो मेरी उम्मीदों पर खरी उतरे.
लिखना मुझे जिंदा रहने से भी ज्यादा सुकून देता है. मै इस बात पर इतराता हूं कि चलो जो भी है काम को पैशनेट होकर कर रहा हूं.
अभी अक्षमताएं बहुत सारी हैं मेरे भीतर. लेकिन ये मेरे इच्छाशक्ति और मानसिक तैयारी के आगे हार जाएंगी. बहुतेरे लोग आपकी सक्षमता को स्वीकारना शुरू कर देंगे मगर इस ख्वाब का धरातल उस दिन ही तैयार हो पाएगा जिस दिन मै अपने काम को सौ फीसदी दे पाऊंगा.