आगरा में कुछ लोगों ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. मुहर्रम मनाने के लिए कोई जरुरत नहीं थी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की. बड़े शर्म की बात है कि कोई भारतीय मुसलमान उस मुल्क के प्रति वफादारी बरतना चाहता है जिसका जमीर मर चुका है.
अभी तक आईएसआईएस के झंडे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जम्मू और कश्मीर राज्य में लग रहे थें. मुझे पूरा यकीन है कि ये वही लोग होंगे जिन्होंने ‘भारत’ को पढ़ने और समझने की कोशिश नहीं की होगी. भारत की सरजमी पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बिल्कुल भी शोभा नहीं देता. इस पर विचार करना चाहिए.
आज जो स्थितियां बन चुकी हैं, उसे देखते हुए समग्र भारत को जाति और धर्म से ऊपर उठकर सोचने की जरुरत है.
#ओजस