बीजेपी के लिए नरेश अग्रवाल इतना मनहूस निकला कि आते ही ऐतिहासिक हार दिला दी. योगी जी! आपकी पार्टी ने महिलाओं के अपमान करने का जो सिलसिला बदस्तूर जारी रखा उसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा. याद कीजिए; जब बीएचयू की इंसाफ मांगती लड़कियों पर लाठीचार्ज किया गया. पीएम मोदी उस दिन वाराणसी में ही थें. उन्होंने उस रास्ते से जाना भी मुनासिब नहीं समझा जहां पर लड़कियां प्रदर्शन कर रही थीं.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की माएं बिलख बिलख रो रही थीं और लाल बहादुर शास्त्री के पोते और आप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतें नहीं हुई.
जया बच्चन को एक आदमी कहता है कि वो फिल्मों में काम करने वाली से तुलना की हैसियत नहीं रखता और रम में आपके ईष्ट भगवान राम निवास करते हैं, इसके बाबत आप उसे स्वीकारते हैं.
गोरखपुर से सांसद पद के प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला एक महिला आईपीएस अधिकारी को देख लेने की धमकी देते हैं. ये सारे वाकये यत्र नार्यस्तु पूज्यंते के आदर्शवाद को धराशाई करते नजर आते हैं और जब ये महावाक्य अपना अस्तित्व खोता है उस दौरान ऐसे फिसलन लाजमी हैं.
#Photovad