आज गुलज़ार साहब का जन्मदिन है. उनको सुबह से पढ़ रहा था इसलिए भी शुभकामना देने में देरी हो गई. गुलज़ार में सबसे खास बात ये है कि वो किसी बिषय पर लिखने से पहले बिषयवस्तु को जीते हैं. उनकी ये टू लाइनर तो नए शायरों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है.
लफ्ज़ों के भी ज़ायके होते हैं,
परोसने से पहले;
चख़ भी लेना चाहिए.
#HappyBirthdayGulzar #Editing