केरल में आपदा के जो विजुअल्स सामने आ रहे हैं, वो चिंताजनक हैं. हमारे सेनानी जिस तरह से बचाव कार्य में लगे हैं, वो प्रशंसा के योग्य है. 125 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई है. 80 हजार लोगों को बचा लिया गया है, लाखों लोग लापता हैं. 54 हजार लोग बेघर हो गए हैं. इस बीच स्थानीय मछुआरों ने भी बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की है.
तकरीबन सभी राज्य सरकारों ने केरल आपदा से प्रभावित लोगों को 10-10 करोड़ की आर्थिक मदद की है. इंडिविज्युविली भी केरल सरकार को पेटीएम, तेज और भीम ऐप के माध्यम से पैसे भेजे जा रहे हैं. कई स्तंभकारों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि अगर बाढ़ नियंत्रण की जो नीति 2011 में बनाई गई थी, उस पर थोड़ा अमल किया गया होता तो शायद ऐसे हालात ना बने होते.
पीएम मोदी कल अटलजी के अंत्येष्टि के ठीक बाद केरल के लिए रवाना हो गए थे. वहां पर जाकर उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया. भारत सरकार ने भी बाढ़ पीड़ितों और बचाव कार्यों के लिए 500 करोड़ रुपए दिए हैं. खबरों के मुताबिक अब ठीक यही हालात कर्नाटक में भी बन सकती है.
इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली. समारोह में भारत से नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे हुए थे. वहां पर सिद्धू ने एक बड़ी चूक कर दी. पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगा लिया, जिसकी लगातार आलोचनाएं हो रही हैं और होनी भी चाहिए. आखिर वो एक भारतीय हैं और इस वजह से उनका दायित्व बनता है कि भारतीय सैनिकों का सर झुकाने जैसा काम ना करें.
आज जकार्ता में १८वें एशियन गेम्स का आगाज हुआ. भारतीय एथलीट्स ने भी तमाम खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी भारतीय एथलीटों को शुभेच्छाएं.
भारतीय गजलकार गुलजार का आज जन्मदिन है, सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उनकी नज्मों के साथ उनको शुभकामनाएं दी. गुलज़ार की त्रिवेणियां और नज्में तो सबको पसंद आती ही है.
#ओजस