गंगा, ब्रह्मा की बेटी हैं. आखिर क्यों ब्रह्माण्ड के रचयिता की बेटी गंगा ने अपने ही 7 बेटों की हत्या कर दी थी. जवाब लंबा है. लेकिन उससे पहले थोड़ा इस विषय पर सोचा जाना चाहिए कि जिस गंगा मां को देखकर बहुतेरे सृजन हुए. कविताएं लिखी गई. लेख लिखे गए. देवी रूप में उनकी आरतियां उतारी जाती हैं. श्रद्धालु उनकी पूजा अर्चना करते हैं. राजनीति भी होती है और पीएम मोदी तक को कहना पड़ता है कि मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है.
सभी घरों में शुद्ध गंगाजल होना और हिंदू धर्म में मरने से पहले उनका दो बूंद जल मोक्ष का मार्ग प्रशस्त कर देता है. जिस गंगा को धरती पर लाने के लिए भगवान राम के पूर्वज भगीरथ ने कठोर तपस्या की. जो गंगा, भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी हैं. उनकी क्या विवशता थी कि अपने ही सात बेटों को मौत के घाट उतार देती हैं.
गंगा, चंद्रवंशीय राजा शांतनु की पत्नी थी और राजा शांतनु के ही आठवें बेटे थे पितामह भीष्म. भीष्म, महाभारत काल में अपनी दृढ़ प्रतिज्ञा के पालन करने के लिए जाने जाते हैं.
मां गंगा ने भीष्म के सात बड़े भाईयों को जन्म लेने के बाद नदी में बहा दिया है. ठीक यही स्थिति उस समय भी हुई थी जब कृष्ण के बड़े भाईयों की हत्या उनके मामा कंस ने कर दी थी. कंस के ऐसे कृत्य पर बाद में कृष्ण ने इसका बदला कंस का वध करके लिया था और सनातन धर्म में मामा कंस को कोई पसंद नहीं करता, जबकि मां गंगा ने भी कंस की ही तरह का अपराध करके आज भी पूजी जाती है.
क्रमशः..,
#Mahabharat #Shantanu #Ganga