बड़ी दीया से जब बात होती है तो वो यश की शिकायत ही करती हैं, लेकिन ये तस्वीर इस बात की गवाही दे रहा है कि मेरा भांजा अपनी बड़ी बहनों से कितना स्नेह करता है. बचपन में थोड़ी बहुत शरारतें तो सभी करते हैं. खैर, ये तस्वीर देखने के बाद अतीत के वो खुशनुमा पल आँखों में उतर आएं जब बड़ी दीया किसी गलती पर पिटाई करने के बाद रोते हुए अभिजीत को देखकर रो पड़ती थी और उस नादान को समझाती थी कि पड़ोसियों से झगड़े मत किया करो.