वे महिलाएं जो रिया चक्रवर्ती की तरह सिर्फ़ पैसों के लिए प्यार में आती हैं, उन्हें क्या पता कि पैसा सिर्फ अशांति का कारण बनता है. वाकई पैसा आपको सभी सुविधाओं से भर देगा. विलासिता के सभी मानकों तक पहुंचाएगा लेकिन यही एक दिन आपको चैन से जीने नहीं देगा. बताइए उस पिता पर क्या गुजर रही होगी. जिसने अपने इकलौते बेटे से कभी एक रूपये का हिसाब नहीं मांगा. आज मरने के बाद उसे एफआईआर में बताना पड़ रहा है कि रिया और उसके भाई ने तमाम मदों में सुशांत से पैसे भी लिए और तथाकथित आत्महत्या या हत्या के कुछ दिन पहले नंबर तक ब्लाॅक कर दिया.
कितनी मौकापरस्त होतीं हैं रिया जैसी महिलाएं. लेकिन सुशांत को तो सोचना चाहिए था कि उनके जाने के बाद उनके पिताजी का क्या होगा? जिस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत ने करोड़ों रूपये फूंक दिए आज उसे सुशांत को इंसाफ दिलाने की जरा सी भी फ़िक्र नहीं है. वो सुप्रीम कोर्ट अर्जी लेकर चली गई कि इस मामले को सीबीआई ना देखे. अगर रिया की कोई साजिश नहीं है तो वो क्यों डर रही है? जिंदगी भर जो मां बाप आपके लिए इतना कुछ करते हैं, उनको एक पल में भूल जाने की कैसी रवायत बन चली है. उनके अरमान इतने महंगे नहीं होंगे. वो तो बस इतना चाहते हैं कि मेरा बेटा जहां रहे कुशल रहे. खैर, रिया चक्रवर्ती से ज्यादा फिक्रमंद तो सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे दिख रही हैं जो सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए मुस्तैद हैं. सुशांत तुमने सुसाइड करके उस पिता की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, जिसे तुम्हारी मनमर्जियों के एवज में मौकापरस्त रिया चक्रवर्ती से अपने इकलौते बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.