COVID-19: सुरक्षित नहीं हैं रेसपिरेट्री मास्क!

जिस कोरोना वायरस का आकार 26-32 किलोबेस के बराबर है, उससे लड़ने के लिए साधारण मास्क कैसे सेफ हो सकता है. ये वायरस इतने सूक्ष्म हैं कि जिस मास्क का इस्तेमाल हम आमतौर पर कर रहे हैं, वैसे दस मास्क भी पहन ले तो भी ये उसमें ट्रेवेल करके नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अब एक किलोबेस का मतलब समझ लीजिए. किलोबेस हमारे शरीर के डीएनए और आरएनए के बीच की दूरी नापने की यूनिट है.

1 किलोबेस = 1000 बेस पेयर्स.
1 बेस पेयर्स = 618 Daltons

यानी अगर आॅप्टिक्स के हिसाब से समझे तो कोरोना का आकार 321000618= 19776000 Dalton हुआ.

अब डाल्टन को समझिए!
एक डाल्टन = 1.661 × 10 to the power -18 microgram.

तो 19776000 इज़ नीयर अबाउट= 2.0×10 to the power of +7

अब कोरोना का आकार माइक्रोग्राम में –

0.4×10 to the power -11

किस मुंह से दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बात से इंकार कर रहे हैं कि ये विषाणु स्वतः ट्रेवेल नहीं कर सकता, जबकि ये बहुत सूक्ष्म और हल्का है.

Published by Abhijit Pathak

I am Abhijit Pathak, My hometown is Azamgarh(U.P.). In 2010 ,I join a N.G.O (ASTITVA).

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: