- व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि ट्रंप शुक्रवार को ‘बेहद चिंताजनक’ स्थिति से गुजरे हैं और अगला 48 घंटा उनके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.
- विल्सन की बीमारी को व्हाइट हाउस ने गुप्त रखने की कोशिश की थी.
- राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड की बीमारी को गुप्त रखते हुए लॉन्ग आइलैंड साउंड में एक निजी जहाज में मुंह का ऑपरेशन कराया था, जिसमें कैंसर वाले हिस्से को हटाया गया.
-राष्टपति लिंडन बी जॉनसन ने गुप्त तरीके से 1967 में अपने हाथों के एक घाव को हटवाया था.
-युद्ध और मंदी के समय देश का नेतृत्व करनेवाले फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट को 1944 में उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारियों का पता चला. - इतिहासकार रॉबर्ट डेलेक का कहना है कि राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी भी दर्द और बीमारी का सामना कर रहे थे और दिन में कम से कम आठ गोलियां लेते थे लेकिन केनेडी लगातार अपनी बीमारी को छुपाए रखें.
- राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर को 1955 में गंभीर रूप से दिल का दौरा पड़ा. लेकिन शुरूआती दौर में इसकी जानकारियां छिपाई गईं.
- 1841 में विलियम हेनरी हैरिसन निमोनिया की वजह से बीमार पड़े। उनकी बीमारी गंभीर थी. लेकिन व्हाइट हाउस ने जनता को उनकी बीमारी के बारे में नहीं बताया.
Like this:
Like Loading...
Published by Abhijit Pathak
I am Abhijit Pathak, My hometown is Azamgarh(U.P.). In 2010 ,I join a N.G.O (ASTITVA).
View more posts