दुनिया की आधी दौलत G-7 के 7 सदस्य देशों के पास है, बाकी 188 देशों के पास आधी दौलत. आर्थिक विषमता के यही अगुवा देश दुनिया के हित का नाम लेकर ब्रिटेन के कार्नवाल काउंटी में इकट्ठा हुए हैं.
G-7 के सदस्य देश दुनिया की आधी दौलत हड़प कर बैठे हैं; वहीं आधी दुनिया भूखमरी, अशिक्षा, निम्न जीवन स्तर और गरीबी झेल रही है. ये कैसी अमीरी है जो किसी असहाय के काम ना आ सके?
कलाम के राष्ट्रपति रहते हुए G-7 ने मिशन इक्विटी के लिए भारत को फंड देने की बात कही थी, जबसे मोदी पीएम बनें; विकसित देशों के बराबर ऊर्जा उत्पादन करने के क्षेत्र में एक पैसे का काम नहीं हुआ!