बीते वर्ष पर हमकों एक नज़र दौड़ा लेना चाहिए , 2015 जिसने हमें एक सुनहरे रास्ते पर कदम बढ़ाने का मौक़ा दिया । और साथ ही साथ कुछ ऐसे अनुभवों से वाकिफ हुए , जो हमारे लिए हमेशा के लिए यादगार बना रहेगा । 2015 ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया था कि हमे कुछ नया सीखा कर जाये । हाँ , जरुर हमने नये तरीके से सोचना सीखा । लेकिन हमारी कुछ लापरवाही या गंभीरता ना दिखाने का कारण , हमारे अन्दर पूरी तरह से बातों को समेटने की क्षमता को कुछ कम कर दिया ।
जो काम 2015 में हमने गंभीरता से नहीं किया , आज यह वादा करे कि उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देंगें ।।
Abhijit Pathak