एक योगी ही आंतरिक मन को भांप सकता है. नवनियुक्त सीएम के लिए ये प्लस प्वाइंट है. वैसे तो अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश जब इस्लामोफोबिया से भय खाता फिर रहा है. उस समय इस्लाम को साथ लेकर चलना बहुत बूतें का काम है. आजकल तो ट्रंप प्रशासन में अमेरिका का समाज हिजाब से डर जाता है. दाढ़ी से भय खाने लगता है. अहमद नाम के एक बच्चे को स्कूल में घड़ी लाने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. मुसलमान होना अमेरिका में संदेह की लकीर के उस पार होने जैसा है.
ट्रंप का इस्लामोफोबिया को लेकर कितना भी कलम से विरोध हो मगर अमेरिका के लोग इस्लाम से डरते है. उनको आॅफिस में किसी महिला के बुर्के और हिजाब में आतंक का भय सताता रहता है. कंपनी के मैनेजर उस महिला के हिजाब पहनने के नाते उसे कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देते है.
मसलन, दुनिया के सभी बड़े आतंकवादी संगठन इस्लामिक होने का दावा करते है. इस्लामिक स्टेट जो आज ISIS बन चुका है कभी इस्लाम के विद्यार्थियों का संगठन हुआ करता था.
खैर, इस्लाम और आवाम के बीच सियासत अगर यूपी बन जाये तो मोदी के मूलमंत्र सबका साथ और सबका विकास का राग अलापते हुए इस्लामोफोबिया को भी सुधारने के लिए तैनात हो जाती है.
ट्रंप सरकार को योगी सरकार से सबक लेनी चाहिए. अपने रवैये में नरमदिल और दहशत में सच्चे मुसलमानों को पीसना नहीं चाहिए.
-अभिजीत पाठक #USA #YogiAdityanath #AbhijitPathak #Islamophobia #DonaldTrump