मैथिली ठाकुर, मिथिला की बेटी के नाम से लोकप्रिय। #Instagram पर जब मैंने इनके वीडियोज़ देखे तो बहुत ही पसंद आया। अयाची और ऋषभ ठाकुर के साथ मैथिली की क्लासिकल गानों पर जुगलबंदी सराहनीय है।
आकाशवाणी ने एक अनुबंध के तहत मैथिली के गानों को आगे 99 सालों तक सुनाने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मैथिली सिर्फ 18 साल की हैं। मैथिली के पिता इन्हें संगीत सिखाते हैं। कितना मनोरम होता है ना कि जब पिता ही शिक्षक हो। फोन पर एक अजीज मित्र के जरिए जब मुझे पता चला कि मैथिली की मां नहीं है, तो अच्छा नहीं लगा।
फिर भी ये कितना सुकून भरा होगा कि उनकी बिटिया पूरे मिथिला का ही नहीं, आने वाले दशकों में भारतीय संगीत की एक ऐसी अनुगूंज बन जाएगी, जिसकी समृद्धि उन्हें अमरत्व के शिखर तक पहुंचाने में एक विशेष भूमिका निभाएगी। अपार स्नेह।
#ओजस