विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की गिरफ्तारी ब्रिटेन में होने के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा जोरों पर है. जहां एक तरफ अमेरिका उसे एक गंभीर आरोपी घोषित करने की कोशिश कर रहा है तो ऑस्ट्रेलिया में उसे बचाने के लिए प्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आई. जूलियन असांजे ऑस्ट्रेलिया का निवासी और एक कुख्यात हैकर है. 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के साथ ही अफगानिस्तान और इराक युद्ध से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने पर असांजे को तत्काल प्रभाव से अमेरिका से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद पिछले 7 साल से वो लंदन के इक्वाडोर में छिपकर रह रहा था.
जूलियन असांजे ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से फिजिक्स और मैथ्स में डिग्री ली. 1990 में एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के बाद असांजे हैकिंग में खूब माहिर हो गया. बिना ट्रेस हुए इंटरनेट पर एक मुखबिर के तौर पर संवेदनशील दस्तावेज पोस्ट करने के लिए साल 2006 में उसने wikileaks.org की शुरुआत की. 2016 में अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन की टीम के 20,000 ईमेल विकिलीक्स ने हैक कर सार्वजनिक कर दिए. अब ब्रिटेन की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसकी शरण के खत्म होने का हवाला भी दिया है. इससे पहले असांजे पर स्वीडन की 2 महिलाओं ने रेप और यौन शोषण का भी आरोप लगाया था.
#Photovad #JulianAssange