अपने डेब्यू मैच में ही नेशन्स लीग के फाइनल में पहुंचने वाले स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी गावी आजकल सुर्खियों में छाये हैं. गावी सिर्फ 17 साल के हैं और अपनी टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. नेशनल लीग के मैचों में बिताये अपने 62 दिनों में ही गवी शून्य से शिखर पर पहुंचे हैं. गावी का पूरा नाम पाब्लो मार्टिन पेज़ गेविरा है. वे बार्सिलोना, स्पेन के लिए खेलते हैं.
गावी को लेकर उनके कोच लुईस इनरीक का कहना है कि, गवी के पास फुटबॉल में नये कीर्तिमान बनाने के लिए अभी भरपूर समय है. वो टीम में मिडफिल्डर की भूमिका को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं. उनमें तकनीकी तौर पर दूसरे फिल्डर्स को मदद देने का बेहतर कौशल है.
गावी ने सिर्फ 11 साल की उम्र में अंडर 16 मैचों में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलना शुरू किया था. गावी को लेकर उनके कोच का भरोसा कहता है कि युवा-संभावनाओं की दहलीज चढ़ने और शानदार सफलता पाने तक का सफर तय करने से वो नहीं चूकने वाले. लेकिन देखना दिलचस्प ये होगा कि उनकी कामयाबियों के मानक कितना फैलाव पाने वाले होंगे.